Trending Now












बीकानेर,नवसंवत्सर के मौके बीकानेर शहर में हिन्दू जागरण मंच की ओर से निकाली जा रही विशाल धर्मयात्रा और जूनागढ़ के सामने आयोजित भव्य महाआरती की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके लिये धर्मयात्रा के रूट और महाआरती के मंच को भगवा झंडियों से सजाया गया है। वहीं प्रशासन और पुलिस ने भी धर्मयात्रा और महाआरती के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुख्ता बंदोबतश्त कर लिये है। इसके लिये मंगलवार की शाम एसपी तेजस्वनी गौतम की अगुवाई में पुलिस ने धर्मयात्रा मार्ग पर पैदल मार्च निकाला,जिसमें जिला पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल रहे। धर्मयात्रा के मध्य नजर किये गये पुलिस बंदोबश्तों की जानकारी देते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि धर्मयात्रा के दौरान किसी तरह अप्रिय घटना ना हो इसके के लिये पांच सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। इसके अलावा शहर की तीन ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। निगरानी के लिये पुलिस कर्मियोंं ड्रोन का ट्रायल किया,इसके अलावा धर्मयात्रा पर निगरानी रखने के लिये कोटगेट पर विशाल स्क्रिन लगाई गई है,जो धर्मयात्रा के रूट का कवरेज करने वाले ड्रोन कैमरों से लिंक रहेगी। एसपी ने बताया कि धर्मयात्रा के दौरान समूचे रूट और हर गली- मोहल्ले पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी। सुरक्षा बंदोबश्तों में छह घुड़सवार भी रहेगें जो भीड़ कंट्रोल करेंगे। वहीं ट्रेफिक थाना प्रभारी रमेश सर्वटा ने बताया बताया कि धर्मयात्रा शहर के एमएम ग्राउण्ड से शुरू होकर अंदरूनी इलाकों से होते हुए सर्राफा बाजार, दाऊजी रोड़, कोटगेट और महात्मा गांधी मार्ग होते हुए जूनागढ़ के सामे पहुंचेगी। धर्मयात्रा के दौरान यातायात को कुछ देर के लिये डायवर्ट किया जाएगा।

Author