Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,गंगाशहर वीर टोडरमल चौपड़ा को मह‌ावीर इन्टरनेशनल अपैक्स द्वारा बीकानेर संभाग का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। चौपडा महावीर इन्टरनेशनल, गंगाशहर केन्द्र के संस्थापक अध्यक्ष है। आप विन्भन्न क्षेत्रों में प्राणीमात्र के लिये अपनी समर्पित सेवाऐं दे रहे हैं। चिन्तनशील कार्यशैली व विनम्र व्यवहार के कारण आप पर संभाग के सभी केन्द्रों को भरोसा है कि आप संस्था को नई ऊंचायों तक ले जायेंगे। चौपड़ा महावीर ईन्टरनेशनल अपेक्स द्वारा संचालित ई–चौपाल में संयोजक के रूप में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। चौपडा ने बताया कि सत्र 2025-27 में विभिन्न आयामों में महावीर इन्टरनेशनल एक नया इतिहास बनाएगा ।

Author