Trending Now

बीकानेर। ऑल इंडिया कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के नेतृत्व में गांव गांव ढाणी ढाणी सेवादल के सिपाहियों को मजबूती के साथ खड़ा करने का संकल्प लेते हुए इसके तहत ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक कांग्रेस सेवा दल को मजबूती के लिए विधानसभा वार कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं के तहत आज  गुरुवार को लुणकनसर के पूर्व विधायक वीरेंद्र बेनीवाल से लुणकनसर कोऑर्डिनेटर हनुमान व्यास ने शिष्टाचार भेंट की राजस्थान में कांग्रेस सेवा दल को मजबूती के लिए उनसे सहयोग के लिए कहा गया और जिला देहात अध्यक्ष दो ब्लॉक अध्यक्ष और प्रदेश के लिए नामों की लिए कहा गया श्रीमान बेनीवाल जी अपना सहमति पत्र सौंपेंगे उसका में प्रदेशाध्यक्ष संभागीय प्रभारी और जिला संयोजक को सुपुर्द करूंगा । राजस्थान में कांग्रेस सेवा दल के साथ ही कांग्रेस को मजबूती देने के लिए हेम सिंह शेखावत जी ने  और उनके साथ सेवादल कार्यकर्ताओं  ने जो बीड़ा उठाया है उसका हम पूर्ण जोरों शोर के साथ राजस्थान में कांग्रेस सेवा दल को मजबूती देते हुए कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे। राहुल जी गांधी का है कहना सेवादल है अपना दल सेवादल।

Author