बीकानेर,राजूवास बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र में आउट डोर की सुविधा विभाग द्वारा शुरू करने के आशय को लेकर भारत सरकार के भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद ने पशु पालन विभाग के निदेशक भवानी सिंह राठौड़ को अवगत करवाते हुए बताया कि जिले भर में एक मात्र इस केंद्र पर पशु पालकों को अनेक जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है ।
ये भवन पूर्व में दयनीय व जर्जर स्थिति में था तत्कालीन कुलपति राजूवास डॉक्टर ऐ.के गहलोत द्वारा हमारे आग्रह पर पशुपालकों के सुखद भविष्य के लिए भवन को नव स्वरूप प्रदान किया था ।
भवन लूणकरणसर के सघन आबादी क्षेत्र खारिया कुंवा वार्ड 32 में स्थित है जो की भेड़िया दफ्तर पशूपालन विभाग से करीब 2 किलोमीटर दूर है पशुपालक अपने पशुओं के इलाज के लिए उन्हें किसी साधनों के माध्यम से अस्पताल दिखाने ले जाते हैं ऐसे में उन्हें काफी दिक्कते व समय लगता है ।
उनके करीब बने पशु विज्ञान केंद्र में आउट डोर की सुविधा शुरू होने से 42 वार्डो में बसे लूणकरणसर के करीब 20 वार्डो के लोगों को फायदा होगा व उन्हे अपने पास ही इलाज की सुविधा मिलने लगेगी । अत: पशु विज्ञान केंद्र में आऊट डोर की सुविधा शुरू करने की मांग की है ।