बीकानेर,वूमन पावर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार ब जिला अध्यक्ष ममता सिंह के नेतृत्व में विनायक कंटेनर फैक्ट्री, फोर्ड शोरूम के सामने जयपुर रोड वंदावन एंक्लेव के पास फैक्ट्री में जाकर मजदूरों का माला पहनाकर हौसला अफजाई किया एवं उनके के द्वारा रोज मरा के कार्य में हाथ बटाया एवं फैक्ट्री के ऑनर महावीर गहलोत एवं इंचार्ज रंघुवीर गहलोत ने कहा की हम इनके हर सुख दुःख में साथ खड़े रहते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने कहा कि मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य है कि पूरी दुनिया में मजदूरो के संघर्षो और उनके योगदान को याद किया जा सके. साल 1886 में अमेरिका मे मजदूरों का आंदोलन शुरू हुआ जिसके बाद यह तय किया गया कि हर मजदूर से प्रतिदिन केवल 8 घंटे ही काम लिया जा सकेगा. हालांकि यह बातें कहने और सुनने में तो अच्छी लगती हैं लेकिन वास्तविकता कहीं न कहीं इससे भिन्न है.!
जिला अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि मजदुर का मतलब हमेशा गरीब से नहीं होता हैं, मजदुर वह ईकाई हैं जो हर सफलता का अभिन्न अंग हैं,
फिर चाहे वो ईंट गारे में सना इंसान हो या ऑफिस की फाइल्स के बोझ तले दबा एक कर्मचारी। इस दिन हजारों मजदूर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए शहादत को प्राप्त हुए थे। वूमन पावर सोसाइटी उन तमाम महान मजदूरों की शहादत को नमन करते हुए वर्तमान सन्दर्भ में सभी से अपने अधिकारों के लिए जागरूक होने की अपील करता हूँ।
मीडिया प्रभारी संदीप चोरड़िया ने कहा की इस प्रोग्राम में अर्चना सक्सेना, ममता सिंह ,चित्रा वर्मा ,देव किशन भाटी , सिटी एक्सप्रेस के रिपोर्टर विजय कपूर, प्रद्युमन खरखोडिया ( Prady Sir ) ,भरत तवर ,अमित मित्तल आदि उपस्थित थे।