Trending Now

बीकानेर,कोटगेट पर गोचर बचाने के लिये वन्देमातरम टीम जनता के बीच जाएगी! गोचर बचाने खेजड़ी बचाने और गाय माता बचाने के लिये जनता मे जागरूकता लाने के लिये कोटगेट पर सोमवार 5 जनवरी को सुबह 11.15 से सायं 5 बजे तक लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा.

*वंदे मातरम टीम के जिला संयोजक मुकेश जोशी ने बताया कि आज दोपहर 1:00 बजे वंदे मातरम टीम के कार्यकर्ताओं की बैठक कोट गेट स्थित कार्यालय में रखी गई. जिसमें बीकानेर की गोचर को प्रशासन द्वारा अधिग्रहण करने की कार्रवाई के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पास किया गया.*

*आज की बैठक में विजय कोचर मालचंद जोशी नरसिंह भाटी शिवदयाल उपाध्याय अशोक सोनी राजेंद्र सोनी आनंद जोशी संजय जैन जीतेन्द्र सिंह पड़ीहार प्रदीप सुथार मदन सिंह. मनीष खत्री पूनम जी सादनी मोती चंद गहलोत मूल चंद सुथार नवल किशोर तिवाड़ी राधा किशन आचार्य अमित सिंह*
*आनंद गौड़ श्याम जी भोजक ललित जी झवर शिव शंकर जी कुशवाहा हेमंत शर्मा प्रदीप ख़डगावत विनोद जोशी ने विचार रखे

Author