Trending Now












चूरू, लंपी रोग से ग्रसित गायों को बचाने हेतु ठोस कदम उठाए जाने की मांग करते हुए गो भक्तों ने राजलदेसर से चूरू तक पैदल यात्रा निकालकर कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौंपा है। बजरंग दल के जिला सह संयोजक हेमंत बजरंगी ने बताया कि जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे गए 4 सूत्री ज्ञापन में लंबी रोग से गाय की मौत होने पर उस पशुपालक को 50000 रुपए मुआवजा देने की मांग की गई है। साथ ही प्रत्येक गौशाला को अनुदान राशि बढ़ाकर 250 रुपए प्रतिदिन किए जाने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। ज्ञापन में लिखा है कि प्रत्येक गौशाला में एक पशु चिकित्सक और दो पशुधन सहायक नियुक्त किए जाएं। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नरेश राठौड़, आजाद ग्रुप गौ रक्षक दल के प्रदीप पांडे, सांवरमल ढाका, भगत सिंह ग्रुप के श्रवण सैनी आदि मौजूद रहे। यहां एडवोकेट योगेन्द्र सिंह शेखावत सहित कई जनों ने गौ भक्तों से मुलाकात की और उनके द्वारा गायों को बचाने के लिए किए जा रहे संघर्ष की सराहना की। राजलदेसर से शुरू हुई पैदल यात्रा में राजलदेसर व आसपास के गांव के निवासी एवं गौ भक्त शामिल रहे।

Author