Trending Now












बीकानेर,अपराध जगत में अपना दबदबा कायम कर रहे गैगस्टरों और उनसे जुड़े अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिये पुलिस ने ऑपरेशन गैंगस्टर चलायेगी। आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर पुलिस ने इस ऑपरेशन के लिये एक्शन प्लान बनाया है । ऑपरेशन के पहले चरण पुलिस उन अपराधियों कुण्डली खंगाल रही है जिनका नेटवर्क कुख्यात गैंगस्टरों से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार सीकर में हुए राजू ठेहट हत्याकांड और उसके बाद हनुमानगढ़ की धान मंडी में हुई फायरिंग की वारदात में कुख्यात गैंगस्टरों के नाम सुर्खियों आने के बाद पुलिस ने गैंगस्टरों और उनके गुर्गो पर कानूनी शिंकजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। रेंज में चलाये जाने वाले इस ऑपरेशन में लॉरेस विश्रोई और रोहित गोदारा की गैंग से जुड़े छोटे बड़े तमाम अपराधियों को टारगेट पर लिया है । इस ऑपरेशन में पुलिस उन तमाम बदमाशों को डिटेन करने में जुटी है जो अपराधियों को हथियार,व्हीकल उपलब्ध कराने के अलावा उनके लिये रैकी करते है। जानकारी में रहे कि बीकानेर रेंज समेत प्रदेश के कई जिलों में हुई गैंगवार की वारदातों में बीकानेर के अपराधियों के नाम सामने आ चुक है। इनमें कई ऐसे भी अपराधी है जो गैंगस्टरों के नाम पर फिरौती वसूली का प्रयास कर रहे है। इन पर शिंकजा कसने के लिये आईजी ओमप्रकाश ने बीकानेर रेंज के चारों पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये है कि हार्डकोर अपराधियो ंके अलावा नये पनप रहे अपराधियों की कुण्डली भी तैयार की जाये। जिससे उन्हें बड़े अपराधी बनने से रोकें। ऐसे नए अपराधी समाज में भय और कानून व्यवस्था के लिये चुनौति बने है उनके खिलाफ सख्ती बरती जाये और इनकी गतिविविधयों पर कड़ी निगरानी रखी जाये।

Author