Trending Now












बीकानेर,क्षेत्र मे लगातर बढ़ रहे डेंगू और मौसमी बीमारियों के मरीजो के कारण आमजन में भय एंव परेशानी का माहौल बना हुआ है। ऐसे में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए राजकीय आयुर्वेद औषधालय दुलचासर में दो दिवसीय विशाल क्वाथ शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के पहले दिन शनिवार को 1750 लोगों को क्वाथ (काढ़ा) पिलाया गया।

औषधालय प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.जे.पी.चौधरी ने बताया कि आयुर्वेद सिद्धांत के अनुसार वर्तमान समय (शरद ऋतु) में पित्त का प्रकोप चल रहा है, यानि अब फैल रहे डेंगू एवं अन्य मौसमी बुखार में पित की प्रधानता है। जिसके कारण इसके बचाव एवं उपचार के लिए पित्तशामक चिकित्सा जरूरी है। इसलिए औषधालय में दो दिन के लिए
मुस्तक,पाठा,पर्पटक,किरातिक्त, गुडुची, द्राक्षा, खजूर आदि पित शामक औषधियों से युक्त ज्वरनाशक क्वाथ तैयार करके लोगों को पिलाया जा रहा है, ताकि आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। यह शिविर भामाशाहो और स्वयंसेवकों के सहयोग से लगाया जा रहा है। शिविर मे देवीलाल छरंग, भगवान नाई, धर्मेंद्र स्वामी, श्रवण सारण, अशोक सुथार, प्रियेश,मनोज नाई, राजू सोनी, छगन मुन्धङा,विजय बाहेती,गुलराज,जयनारायण,भागीरथ स्वामी,नीतेश,जेठाराम सुथार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा सहयोग किया है। रविवार को भी प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक क्वाथ वितरण शिविर जारी रहेगा।

Author