Trending Now

­

बीकानेर,बीकानेर दिल्ली हाईवे पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए आज ग्राम धीरदेसर पुरोहितान के नव युवक मंडली द्वारा बस स्टैण्ड पर चारों तरफ बेरिकेट लगवाये गये और साथ ही लोगो से धीरे चलने और सुरक्षित चलने की अपील की गई।

जानकारी के अनुसार नवयुवक मंडली ने बताया कि पिछले कई सालों से हाईवे पर हादसे हो रहे हैं और कई लोग सड़क दुर्घटना में जान गवा चुके हैं लेकिन अभी तक हादसों पर रोक नहीं लग पाई है। हादसों का एक कारण ये भी था की हाईवे अच्छा होने के कारण लोग स्पीड में चलते हैं और अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो जाती है। नव युवक मंडली द्वारा हादसों को रोकने का एक अच्छा प्रयास किया गया है

Author