जयपुर। प्रदेश संस्कृत शिक्षा विभाग की स्थापना के उद्देश्यों की पालना के साथ-साथ संस्कृतानुरागियों की भावना का सम्मान करते हुए इस विभाग के मूल अस्तित्व को बचाने के लिए किसी भी स्तर पर, किसी भी मंच पर जाकर यदि अपनी बात रखनी पड़ी तो जरूर रखूंगा यह कहना है बनवारी शर्मा का।
जी हां, राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त कर्मचारी महासंघ लोकतांत्रिक के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बनवारी शर्मा के द्वारा इस समय संस्कृत शिक्षा विभाग के अस्तित्व को बचाने के लिए एक मुहीम चलाई है जिसके अंतर्गत शासन के अधिकारियों के बाद आज सरकार को अपना 12 सूत्रीय मांगपत्र प्रस्तुत किया। प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री के साथ साथ केबिनेट मंत्री बी डी कल्ला को भी आज जयपुर में मुलाकात कर अपना मांगपत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सरकार की तरफ से सकारात्मक आश्वासन मिला है।