Trending Now












बीकानेर.सड़क हादसों में जनहानि से बचने के लिए कार में चालक व पास बैठने वाले को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है, लेकिन अब पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए भी सीट बेल्ट अनिवार्य होने वाला है। बीकानेर में चालक व पास बैठने वाला व्यक्ति ही सीट बेल्ट लगाने में कोताही बरत रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बीकानेर में अमूमन 11 चालान रोजाना बनाए जा रहे हैं। पिछले 9 माह में 2404 चालान बनाए जा चुके हैं।

बिना सीट बेल्ट के हर माह 338 चालान

बीकानेर में इस साल जनवरी से 30 सितंबर तक 2400 से अधिक चालान सीट बेल्ट न लगाने वालों के बनाए गए हैं। औसतन 330 चालान हर महीने बनाए जा रहे हैं। वर्ष 2021की तुलना में इस साल सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ चालान में बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2021 में सालभर में 2140 चालान बनाए गए थे, जबकि वर्ष 2022 में सितंबर माह तक ही 2404 सीट बेल्ट के चालान बनाए जा चुके हैं।

चालान के आंकड़ों पर नजर
वर्ष कुल चालान जुर्माना

2021 81,217 16,1103700
2022 88,335 16,2406200

हेलमेट का चालान

2021 3068 30,6800
2022 4618 46,18000

सीटबेल्ट के चालान

2021 2140 21,40000
2022 2404 24,40000

पुरानी कारों में पीछे सीट बेल्ट ही नहीं

राज्य सरकार ने सालों पहले दोपहिया वाहन के दोनों सवारों के लिए हेलमेट अनिवार्य किए थे, लेकिन उसकी शत-प्रतिशत पालना जिलों में लगभग न के बराबर है। अब कार में पीछे बैठने वालों के लिए भी बेल्ट अनिवार्य करने की पालना कितनी हो पाएगी, कहना मुश्किल है। दूसरी ओर, पुलिस का मानना है कि 15-20 साल पुरानी कारों में पीछे सीट बैल्ट ही नहीं है, लिहाजा यह भी समस्या सामने आने वाली है।

अभी तक नोटिफिकेशन नहीं मिला है
कार में आगे बैठने वालों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। पिछली सीट पर बेल्ट लगाने के संबंध में फिलहाल नोटिफिकेशन नहीं मिला है। – अजयसिंह, सीओ यातायात

Author