Trending Now




बीकानेर,अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पिछले कुछ समय में ये तीसरी बार है, जब पुलिस ने एक साथ पूरी रेंज में छापेमारी करते हुए अपराधियों को दबोचा है। गुरुवार को हुई कार्रवाई में रेंज के चारों जिलों से हार्डकोर अपराधियों को पकड़ा गया है, वहीं कुछ युवाओं को शांति भंग करने के आरोप में पकड़कर समझाया गया। रेंज के आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में रेंज के चारों जिलों में 1659 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 354 से अधिक टीमों ने 1 हजार 73 स्थानों पर एक साथ दबिश दी। रेंज में कुल 435 वांछित अपराधी और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 32 स्थाई वारंटी भी शामिल है। इसके अलावा 22 ऐसे बदमाशों को पकड़ा गया जो विभिन्न मामलों की जांच में वांछित थे। हार्डकोर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर कुल 15 हार्डकोर और इनामी अपराधी गिरफ्तार किए गए। 332 से अधिक ऐसे अपराधियों का गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा व लोक शांति भंग करते, शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए। इस कार्रवाई में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के 6 प्रकरण दर्ज किए गए और 6 अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जा से 1 फायर आर्म्स, 03 कारतूस, 02 धारदार हथियार जब्त किए गए। 12 प्रकरण अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध दर्ज किए गए। जिनमें 09 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 09 लीटर देशी शराब व 56 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई। नशे का सामान रखने वालों के यहां भी दबिश दी गई। इस दौरान 8 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज हुए गिरफ्तार आठ अपराधियों के कब्जे से 17.100 किग्रा डोडा पोस्त, 08 ग्राम हेरोइन 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया। 7 वाहन जब्त किए गए। रेंज में सोशल मीडिया पर एक्टिव गेंगस्टर, अपराधियों को लाईक, फॉलो करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 63 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए। इनमें अधिकांश युवक है।

Author