Trending Now




बीकानेर,देशनोक थाना इलाके के गांव केसरदेसर जाटान में शुक्रवार की रात संगीन हालातों में हुए रतिराम हत्याकांड के मामले की जांच के सिलसिले में रविवार को सीओं नोखा भवानी सिंह खुद मौके पर पहुंचे और वारदात से जुड़े कुछ अहम तथ्य जुटाये। सीओं नोखा ने बताया कि वारदात को लेकर फिलहाल पुरानी रंजिश की बात तो सामने नहीं आयी है। किसी विवाद को लेकर रतिराम के साथ दूसरे पक्ष के लोगों की बोलचाल हुई थी और मामला इस कदर बढ़ ने गया कि उन्होने रतिराम पर घातक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होने बताया कि मुलजिमों को गिरफ्तार करने के लिये देशनोक थाना पुलिस की तीन टीमें लगातार उनके घरों और ठिकानों पर दबिश देकर रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिये दो जनों को निगरानी में लिया है । जानकारी में रहे कि केशरदेसर गांव में शुक्रवार देररात को रतिराम (60) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की वजह आपसी रंजिश थी। रतिराम शुक्रवार रात को करीब साढ़े दस बजे खेत से आया और गांव के वाटर वक्र्स के पास बने कमरे में अपने साथी बुजुर्गों के पास बातें कर रहा था। तभी बाइक पर आए युवक उसे कमरे से घसीट कर बाहर ले गए और लाठी-सरियों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक के बेटे शिवलाल ने हमलेबाजी में लिप्ता रामनिवास पुत्र धर्माराम कस्वां, दिनेश जोग नाथनगर उर्फ जोगनयन, लालंचद पुत्र हुकमाराम कस्वां, लालचंद पुत्र गंगाराम कस्वां, नैनुराम पुत्र धर्माराम कस्वां, रामचन्द्र पुत्र धर्माराम कस्वां एवं सात-आठ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

Author