












बीकानेर.बाबूजी प्लाजा स्थित टीएन ज्वैलर्स टीएन पर हॉलमार्क सोने के आभूषण व चांदी के आभूषण की समस्त वेरायटी आकर्षक व नए फैंसी डिजाइन में उपलब्ध है। संचालक रेवंत जाखड़ ने बताया कि ग्राहकों को 100% शुद्ध माल बेचना हमारी हमेशा प्राथमिकता रहती है। धनतेरस पर ग्रहकों को विशेष छूट के साथ आकर्षक ऑफर के साथ निश्चित उपहार भी दिया जाएगा। दीपावली के सीजन में ग्राहकों को बेस्ट ऑफर भी दिया जा रहा है। हमारे यहां ‘92.5’ सिल्वर ज्वेलरी तथा 22 कैरेट सोने के आभूषण की आकर्षक रेंज में उपलब्ध हैं।
