Trending Now


बीकानेर,ऑपरेशन सिंदूर की विजय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीकानेर में सभा में मोदी ने जिस तरह से युवाओं और नेताओं में सेना के शौर्य को लेकर जो ज़ोश  भरा है वो अब देखने को मिल रहा है सेना के समान में आज सुभाषपुरा में भाजपा नेता श्याम सिंह हाडला के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारतीय सेना के सम्मान में यह यात्रा सुभाषपुरा,अमरसिंहपुरा,विवेकनगर,मोहला पंजाबगिरान,नायकों का मोहल्ला आदि एरिया से निकाली गई।तिरंगे को हाथों में लेकर भारत माता और भारतीय सेना के जयकारे लगाए गए। साथ ही डीजे पर देशभक्ति के गानों को बजाया गया।

Author