









बीकानेर, राइजिंग राजस्थान के दौरान राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड से संबंधित एमओयू के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं के निवारण, संबंधित विभागों से समन्वय तथा इनमें और अधिक गति लाने के उद्देश्य से बोर्ड की ओर से मंगलवार को होटल सागर में ‘एमओयू ग्राउंड ब्रेकिंग एक्सीलरेशन मीट प्रोग्राम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर, चूरू और नागौर जिले के निवेशक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रशासक राजेश चौहान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के दौरान हुए प्रत्येक एमओयू का क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा होती है। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के दौरान एमओयू करने वाले निवेशकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर विभिन्न जिलों में ऐसे सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
चौहान ने कहा कि अधिकारी इसकी गंभीरता को समझें और समयबद्धता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी मंडियों के सचिव, संबधित निवेशक से समन्वय रखें। किसी भी स्थिति में कार्यालय की शिथिलता के कारण एमओयू का क्रियान्वयन लंबित नहीं रहे। इस संबंध में किसी भी विभाग से समन्वय करवाना है, तो वह कार्य भी कृषि विणपन बोर्ड के अधिकारियों द्वारा किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस गंभीरता के साथ सरकारी इन एमओयू के क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है, निवेशक भी वैसी ही गंभीरता दिखाएं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव ने कहा कि जिला स्तर पर भी इन एमओयू की माॅनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने सभी एमओयू के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया और कहा कि संबंधित मंडी सचिव यह देखें कि किसी एमओयू के क्रियान्वयन में किस विभाग से जुड़ा कार्य लंबित है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी जाए, जिससे निवेशक और संबंधित विभाग के मध्य समन्वय की कमी नहीं रहे।
इस दौरान बोर्ड के संयुक्त निदेशक एमएल गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक लक्ष्मण राम मोडासिया, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, बीकानेर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ उप नगर नियोजक पुनीत शर्मा, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, कृषि उपज मंडी समिति सचिव उमेश चंद्र शर्मा, कृषि उपज मंडी समिति (फल-सब्जी) के सचिव नवीन कुमार गोदारा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
