Trending Now












बीकानेर , उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से वर्षों से गैर संचारी रोग कार्यक्रम(NCD)चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 30 वर्ष एवं ऊपर के हर व्यक्ति की ब्लड प्रेशर, शुगर और 3 प्रकार के कॉमन कैंसर यथा मुँह का कैंसर, महिलाओं के स्तन कैंसर एवं महिलाओं के गर्भाशय के मुहाने का कैंसर का सर्वे, जांच और उपचार किया जाता है। इसी क्रम में भारत सरकार, आईसीएमआर, और विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त तत्वावधान में इंडिया हाईपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव कार्यक्रम (IHCI) चलाया गया है जिसके अंतर्गत जिले में हाईपरटेंशन की बढ़ती हुई प्रिविलेंस को देखते हुए रोगियों की समय पर पहचान, फ़ॉलोअप और राजकीय प्रोटोकॉल के मुताबिक उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। इस संदर्भ में जिला एनसीडी प्रकोष्ठ और विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त प्रयास से जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थाओ पर कार्यरत और नॉमिनेटेड चिकित्सा अधिकारियों, स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट एवं सीएचओ आदि को प्रशिक्षण दिया गया। खण्ड एवं जिला स्तर पर सप्ताह भर आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर, अकाउंटेंट आदि ने भी भाग लिया।
सिंपल ऐप से होगा फॉलोअप:- विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट ट्रैनर डॉ पीयूष गुप्ता एवं जिला एनसीडी समन्वयक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हाईपरटेंशन के मरीजों का फ़ॉलोअप सिम्पल ऐप के माध्यम से किया जाएगा ताकि मरीजों को समय पर चिकित्सा संस्थान बुलाकर जांच एवं निर्बाध रूप से समुचित दवा का लाभ दिया जा सके। साथ ही उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु संस्थाओ पर रजिस्टर संधारण, दवा की उपलब्धता और फॉलोअप की मॉनिटरिंग के लिए आईसीएमआर की तरफ से संजय कुमार को स्वास्थ्य सलाहकार नियुक्त किया गया है।सीएमएचओ डॉ ओ पी चाहर ने बताया कि निदेशालय जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार कोरोना काल मे प्रारम्भ से ही एनसीडी और हाई रिस्क ग्रुप के व्यक्तियों को सर्वे, सैंपलिंग और वैक्सीनेशन आदि में प्राथमिकता से लिया गया है एवं अभी भी तीसरी लहर को देखते हुए डोर टू डोर सर्वे में भी संक्रामक रोग की स्क्रीनिंग के साथ असंक्रामक रोग के सर्वे और जांच को भी विशेष महत्व देना है। इस हेतु सभी सम्बंधित चिकित्सा अधिकारियों और कार्मिकों की जिम्मेदारी तय की गई है।

Author