
बीकानेर,टाइम बैंक ऑफ इंडिया बीकानेर चेप्टर की बैठक खथूरिया कॉलोनी में एडमिन श्याम सुंदर सुथार की अध्यक्षतों सम्पन्न हुई । आर के शर्मा ने बताया कि बैठक के शुरुआत में एडमिन श्याम सुन्दर सुथार द्वारा उपस्थितों का स्वागत किया गया व परिचय करवाया गया । एडमिन सुथार ने टाइम बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताते हुए देहरादून की यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) के स्टूडेंट मेम्बर-इंटर्नस क्रिश मिगलानी, सुश्री चार्वी गुप्ता व सोनिया मोदी के आठ सप्ताह की इंटर्नशिप पर प्रकाश डाला । Validictory समारोह में स्टूडेंट मेम्बर-इंटर्नस ने पॉवर पोइन्ट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए अपनी आठ सप्ताह की सोशल इंटर्नशिप की गतिविधियों की प्रस्तुती दी व बताया कि वरिष्ठ जन भ्रमण पथ एवम् अन्य पार्क में मेम्बरशिप ड्राइव, अपना घर वृद्धाश्रम के सदस्यों के संग व्यतीत किये क्षण, नए मेम्बरस के प्रोफाइल पूर्ण कराने बाबत फोलो अप के अपने अनुभव एवम् इस संस्था के बीकानेर चेप्टर के फेसबुक, इन्स्टाग्राम अकाउंट बनाने बाबत जानकारी साझा की । सुनील गुप्ता ने स्टूडेंट मेम्बर-इंटर्नस से उनके अनुभव बाबत कुछ सवाल जवाब भी किये । बैठक सह मूल्यांकर समारोह में श्याम सुन्दरसुथार (एडमिन), मेवा सिंह, श्रीमती इन्दु बाला बोयल, सुनीता सुथार, आर के शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, रतन कुमार बोयल, मांगी लाल सेवग, डा. सुधीर मित्तल, गोपी चंद शर्मा, नीरज चौहान, सुनील गुप्ता, क्रिश मिगलानी, सुश्री चार्वी गुप्ता, सोनिया मोदी, एम. के. गुप्ता, डा. नटवर लाल, डा. सविता परमार तथा पुष्पा सहित अन्य उपस्थित थे । इस अवसर पर Equitas बैंक द्वारा हेल्थ अवेरनेस ड्राइव के अन्तर्गत मधुमेह, रक्तचाप एवम् भार की जाँच की और अल्पाहार पश्चात् बैंक की विशिष्ट योजनाओं की जानकरी दी गई।