बीकानेर, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले, में टाइगर नाम का बकरा (Goat) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. इस बकरे की खूबी के चलते लोग इस देखने के लिए दूरदराज से आ रहे हैं. अब तक 36 लाख की बोली लगाई जा चुकी है, लेकिन टाइगर के मालिक इसके लिए 1 करोड़ रुपये मांग रहे हैं.।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर की खूबी के बारे में उसके मालिक को भी नहीं पता था. बकरीद से पहले जब टाइगर के मालिक उसे बाजार में बेचने गए तो खरीदारों ने उसकी बोली 36 लाख रुपये लगा दी.इस बोली के बाद टाइगर का मालिक उसे लेकर वापस आ गया. टाइगर के मालिक का कहना है कि अगर कोई इस बकरे का एक करोड़ रुपये देगा तभी वो टाइगर को बेचेगा. फिलहाल लोग इस बकरे के 51 लाख रुपये तक देने को तैयार बताए जा रहे हैं.
टाइगर की खास बात ये है कि यह काफी बड़ा बकरा है. इस बकरे की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे संभालने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है. इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि उसके शरीर पर जन्मजात अल्लाह लिखा हुआ है. यही कारण है हर कोई इसे खरीदना चाहता है.