Trending Now







बीकानेर,राजस्थान एकीकृत शारीरिक शिक्षक संघ शाखा श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर के शारीरिक शिक्षकों की आज एक आम-सभा आयोजित की गई। इस सभा में प्रदेशाध्यक्ष डॉ रामप्रकाश सांगवा तथा राजेन्द्र सिंह राठौड़ जिलाध्यक्ष एवं रामकिशन मान आदि कि उपस्थित में ब्लॉक श्रीडूंगरगढ़ की शारीरिक शिक्षक संघ कार्यकारीणी का गठन सर्व सहमति से किया गया ।
आज की इस आम सभा में शा.शि. डा विनोद चौधरी (उर्फ़ टाइगर) राउमावि, पूनरासर को अध्यक्ष के पद पर न्यूक्त किया गया तथा वरिष्ठउपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पुनियां शा.शि. राउमावि, धीरदेसर को बनाया गया। संरक्षक की जूमेदारी  भवानी शंकर स्वामी को सोफी गई, सभाध्यक्ष चन्द्र सिंह रहेंगे, उपाध्यक्ष का पद पवन कुमार बाना ने सम्भाला, बीरबल शर्मा शा.शि.को कोषाध्यक्ष का पद दिया गया तथा महामंत्री महेन्द्र सिंह शा.शि.राउमावि,जालबसर को बनाया गया। संगठन मंत्री मूलाराम भादू शा.शि.राउमावि, इन्द्रपालसर रहेंगे तथा सचिव का पद श्री हेतराम बाना को दिया गया। राजेन्द्र प्रशाद शा.शि.तोलियासर को सह-सचिव बनाया गया, मिडिया प्रभारी ओमप्रकाश भूवाल एवं सह प्रभारी ताराचन्द चोटिया को कार्यभार दिया गया।संघ कि महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजू राउमावि,उदरासर को न्यूक्त किया।इस प्रकार से संघ का गठन का निर्माण सर्व सहमति से आज दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को तेजाजी मंदिर धर्मशाला,श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) में रखा गया सभी पदाधिकारियों का मालाएं पहनाकर स्वागत सह-सम्मान किया गया,सभी ने अपने अपने हस्ताक्षर किए।

Author