Trending Now

­

बीकानेर,भारत तिब्बत सहयोग मंच, महिला विभाग बीकानेर प्रान्त जोधपुर द्वारा तिब्बती महिला जन क्रान्ति दिवस की गोष्ठी एवं फाग उत्सव बीकानेर में मनाया गया।
10 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाले तिब्बती क्रांति एवं 12 मार्च को हुई तिब्बती महिला क्रांति विषय पर चर्चा हुई।
जोधपुर प्रांत महिला विभाग की उपाध्यक्ष अधिवक्ता सुश्री अर्पिता माथुर ने विषय लिया। महिला विभाग जिलाध्यक्ष श्रीमती राजश्री कच्छावाह ने जिले में चल रही मंच की महिला विभाग की गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया एवं कार्यकारिणी ने आने वाले दिनों के कार्यों की योजना बनाई।
कार्यक्रम में सुधा आचार्य राष्ट्रीय सहसंयोजक, प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ की उपस्थिति रही एवं मार्गदर्शन भी सभी को प्राप्त प्राप्त हुआ। सुधा आचार्य ने 12 मार्च 1959 को प्रारंभ हुई तिब्बती महिला स्वाधीनता दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चीन ने न केवल तिब्बत के बड़े भूभाग पर अतिक्रमण कर रखा है अपितु चीन तिब्बत की धार्मिक स्वतंत्रता और संस्कृति का भी संक्रमित कर रहा है 12 मार्च 1959 को सर्वप्रथम तिब्बती महिलाओं ने चीन कि अब मानवीय नीतियों का विरोध किया था इस विरोध में अनेक तिब्बती महिलाओं का जीवन उत्सर्ग हो गया था 12 मार्च को उन्हीं को स्मरण करने के साथ तिब्बत की स्वतंत्रता हेतु संकल्प लिया जाता है। संगोष्ठी में दुर्गा सोलंकी ,रेखा दैया ,सरिता आंचलिया, भानु आनन्द,ऋतु कोचर ,जय श्री मालू,लीला सेवाग,महिमा कछवाह,सुमन गोयल आदि सभी ने संक्षेप में अपने विचार भी रखें इसके उपरांत सभी बहनों ने होली के फाग उत्सव का भी आनंद लिया

Author