Trending Now












बीकानेर,जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर देवेन्द्र विश्नोई आईपीएस के निर्देशन व श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक डीग श्री बुगलाल मीणा आरपीएस व वृत्ताधिकारी वृत डीग मदन लाल जेफ के सुपरवीजन में तथा मन थानाधिकारी पुलिस थाना कैथवाडा के नेतृत्व में गठित टीम ने आज दिनांक 03.10.2021 को सुबह दबिश देकर दो आरोपीयों को दस्तयाब कर आंध्रप्रदेश पुलिस के हवाले किये ।

घटना कम :- करनूल जिला तमिलनाडू (आंध्रप्रदेश) के रहने वाले श्री चन्द्रशेखर मूर्ति के पास मेवात के ठगो ने दिनाक 15.9.2021 को रात्रि 10 पीएम पर वाटसएप पर लडकी बनकर के चैटिंग की तथा उसको बातो ही बातो मे दोस्ती का बहाना बनाकर के झांसे मे ले लिया तथा एप के माध्यम से विडियो कॉल किया। विडियो कॉल मे ठगो ने नग्न महिला को बाथरूम मे नहाते हुये एंव टावल को शरीर से हटाते हुये दिखाकर चन्द्रशेखर को सेक्स चैट के लिये उत्तेजित किया और चन्द्रशेखर उनकी बातो मे आकर के उत्तेजित होकर न्यूड हो गया और ठगो ने चेट की स्क्रीन विडियो रिकार्ड कर ली, बाद मे ठगों ने सेक्सी विडीयो को फेसबुक, टवीटर, इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम, मेसेंजर, वाटसअप जैसे सोशल मीडीया प्लेटफार्म पर प्रसारित करने की धमकी देकर के उसको प्रताडित किया तथा अपने खाते में पैसे डालने का दबाब बनाया। चन्द्रशेखर ने इन ठगो के दबाव एवं बदनामी के डर से इन ठगो के विभिन्न खातो में किश्तो के माध्यम से 201820 रूपये जमा करा दिये। फिर भी ठगों ने इसका पीछा नहीं छोड़ा। तथा ठग बदनामी का भय दिखाकर लगातार प्रताडित करते रहै। बाद में इन ठगो ने अरूण सक्सेना काईम ब्रान्च नई दिल्ली का अधिकारी बनकर चन्द्रशेख से कहा कि आपकी सेक्स चैट का विडीयो फेसबुक, टवीटर, इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम, पर अपलोड है और इसे डिलीट करवाने के लिये पुन रूपयो की मांग की इस पर चन्द्रशेखर एक सम्भ्रान्त परिवार का सदस्य था, बाद में उसने परेशान होकर के थाने में प्रकरण दर्ज कराया।

घटना का खुलासा- चन्द्रशेखर के साथ हुयी ठगी में प्रयुक्त नम्बर 8135981113 की लोकेशन प्राप्त करने पर एंव जिस बीएनबी बैक मे पेसे डले उस बैंक का पता पंजाब नेशनल बैक आने पर जांच की गयी तो ठगो के मोबाइलो की लोकेशन पुलिस थाना

कैथवाडा के गांव मांची की थी तथा पुलिस जांच से पाया कि उनके नाम रहिस पुत्र दीनू व रहीस पुत्र आसू थे। लेकिन उनके बदलियत का पता नहीं था

आंध्रप्रदेश पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्रीमान देवेन्द्र विश्नोई जी से सम्पर्क किया गया तथा आंध्रप्रदेश पुलिस की एक टीम को भरतपुर रवाना किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भरतपुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुये डीग सेक्टर के एएसपी श्री बुगलाल मीणा को निर्देश दिये। एएसपी साहब डीग द्वारा मन एसएचओ को उचित दिशा निर्देश दिये। मन एसएचओ ने आंध्रप्रदेश पुलिस टीम से समन्वय स्थापित कर आसूचना एकत्रित कर ठगो के ठिकानों का पता लगाया आज सुबह श्रीमान एएसपी साहब डीग के निकट सुपरविजन में मन एसएचओ खोह एसएचओ, एसएचओ गोपालगढ़ एसचओ नगर थाना सीकरी एंव क्यूआटी टीम तथा आंधप्रदेश पुलिस की टीम के श्री शैषयया पु०नि० मय टीम के साथ गांव मांची में दबिश देकर • आंध्रप्रदेश पुलिस के वांछित दो ठगो को गिरफतार किया ।

गिरफतार अभियुक्त 1. रहीश पुत्र दीनू जाति मेव उम्र 25 साल 2 रहीस पुत्र आसू जाति मेव उम्र 27 साल निवासीयान मांची थाना कैथवाडा जिला भरतपुर को गिर० किया गया। दोनो आरोपीयों को लेकर के आंध्रप्रदेश के लिये रवाना हुयी।

विशेष भूमिका श्री बबलू कानि० 1711 पुलिस थाना कैथवाडा

ठगो का अपराध तरीका :- ठग फेसबुक, टवीटर, इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम मेंसेंजर वाटसअप पर आर्मी मेन की फोटो लगाकर उसके द्वारा मोटर बाईक स्कुटी आदी सामान को सस्ते में बेचने का विज्ञापन दिया जाता है तब किसी व्यक्ति द्वारा इनको खरीद किया जाता है तो उससे फर्जी खातो में पैसा डलवा लिया जाता है और ठगी कर ली जाती है एंव ठगो द्वारा लडकी बनकर फेसबुकर पर फेड रिक्वेस्ट सेन्ड करके दोस्ती बनाकर वाटस ऐप नम्बर लिये जाते है उसके बाद वाटस एप पर व्यक्ति से सेक्स चेटिंग की जाती है और उसकी चेट की स्क्रीन रिकार्ड कर ली जाती है बाद में उस रिकार्डिंग को चेट वाले वयक्ति को भेजकर उस सेक्सी विडीयो को फेसबुक, टवीटर, इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम मेंसेंजर, वाटसअप जैसे सोशल मीडीया पर प्रसारित करने की धमकी देकर के उसको प्रताडित किया तथा अपने खाते में पेसै डालने का दबाब बनाकर पैसे डलवाये जाते है।

ठगी में प्रयुक्त संसाधन ठगो का एक पूरा रेकेट होता है यहां के नवयुवक ज्यादातर ट्रक ड्राईवरी करते है जो आसाम, बंगाल, बिहार में ट्रक चलाते है और वहा से गरीब तबके के युवको से कुछ रूपयो मे फर्जी सिम व मोबाईल खरीद कर लाते है और यहा पर फर्जी सिमो के द्वारा ठगी का कार्य किया जाता है

विशेष :- भरतपुर जिले मेवात क्षेत्र साईबर अपराधों को लेकर न्या हॉट स्पॉट बन रहा है आनलाईन ठगी मे जामताडा के बाद देश में मेवात ठगी का गढ़ बन कर उभरने पर दिनाक 29.9.2021 को श्रीमान डॉ शरद कविराज डीआईजी एसओजी, श्रीमान देवेन्द्र विश्नोई पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्रीमान बुगलाल मीणा अति० पुलिस अधीक्षक डीग ने मेवात क्षेत्र का दौरा किया।

श्रीमान डॉ शरद कविराज डीआईजी एसओजी ने मेवात क्षेत्र के थाना कांमा, जुरहरा, जुरहरा के ग्राम गांवडी पहाडी, सीकरी कैथवाडा के ग्राम ओलन्दा, झेझपुरी, घोघोर को दौरा किया और ग्रामीणो एंव नवयुवको की मिंटीग की जिसमे साईबर अपराधो मे हो रही बढोतरी को लेकर चार्चा एंव ठगी के अपराधों की रोकथाम को लेकर चार्चा की गयी। ग्रामीणों को भी समझाईस की गयी की नवयुवको को ठगी के कार्यो मे रोकथाम लगाये। ठगी से आगामी भविष्य में होने वाले दुष्परिणामो के बारे मे अवगत कराया गया। समस्त नवयुवको को ऑनलाईन ठगी के अपराधो को छोड़ने नसीहत दी एंव ठगी के बढ़ते इस अपराध को रोकने के लिये उपायो के बारे मे ग्रामीणों से भी विचार विमर्स किया गया।

भरतपुर पुलिस की अपीलः- प्रेस मीडीया व इलेक्ट्रोनिक मीडीया से निवेदन है कि मेवात में हो रही ऑनलाइन ठगी के विभिन्न माध्यम जेसे ओलेक्स, सेक्स चेट, सोने की नकली ईंट तथा विभिन्न सोशल साइटस के माध्यम से ठगी करने वालो की खबरो को नेशनल लेवल पर प्रसारित करें। जिससे भोली भाली जनता इन ठगो के चन्गुल से बच सके।

गठित टीम

1. श्री रामनरेश मीणा एसएचओ पुलिस थाना कैथवाडा

2 श्री हरलाल मीणा पु०नि० एसएचओ थाना नगर

3. श्री धारासिंह मीणा एसएचओ पुलिस थाना खोह 6 श्री बने सिह सउनि० पुलिस थाना सीकरी

4. श्री राजवीर सिह एसएअचो पुलिस थाना गोपालगढ

5 श्री शैषयया पु०नि० थाना करनूल जिला तमिलनाडू (आंध्रप्रदेश)

7. श्री अतुल एचसी इन्चार्ज क्यूआरटी

Author