Trending Now

­

बीकानेर, बीकानेर सेवा योजना द्वारा रविवार सुबह नाल रोड स्थित स्याऊ बाबा मंदिर क़े पास सरे नत्थानिया गोचर में बनी गायों की खेलियों में जमा कचरा, काई की सफाई की गई l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इस स्थान पर बड़ी तादात में पशुधन होने क़े कारण शहर क़े भामाशाहो ने अच्छी खासी सख्या में पीने क़े पानी हेतु खेलिया भी बना रखी है किन्तु समय पर सफाई क़े अभाव में इन खेलियों में अत्यधिक मात्रा में पॉलीथिन, प्लास्टिक बोतले, तथा अन्य कचरा जमा हो गया जिन्हे योजना क़े पदाधिकारियों ने श्रमदान करके साफ किया l योजना क़े मिडिया प्रभारी रामकुमार ओझा ने बताया खेलियों में जमा काई की सफाई करके बिलचिंग पाउडर का पंछा फेरा गया l आज क़े इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योजना क़े वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा, पूर्व महामंत्री योगेश बिस्सा, संगठन महामंत्री इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष राजेंद्र चांडक, महामंत्री छोटूलाल चुरा, प्रवक्ता पवन राठी, उपाध्यक्ष रामलाल पवार, क़े सी ओझा, रूद्र व्यास, गौरीशंकर, सोहनलाल, शिवजी ओझा का सहयोग रहा तथा योजना क़े शैलेश सक्सेना क़े आर्थिक सहयोग से गायों को गुड खिलाया गया ।

Author