Trending Now

बीकानेर,बुल पावर और बिका के संयुक्त तत्वाधान में 11 फरवरी को स्थानीय पार्क पैराडाइज में अर्थ नीति -2 के माध्यम से राजस्थान के आने वाले बजट पर विभिन्न विशेषज्ञ द्वारा परिचर्चा की जाएगी और विचार मंथन कर आने वाले बजट पर अपनी राय प्रकट करेंगे। बीका के अध्यक्ष शरद आचार्य ने बताया कि इस परिचर्चा में 12 पैनलों में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों को पेनलिस्टो के रूप में आमंत्रित किया गया है जो अर्थनीति के तहत आने वाले राजस्थान के बजट पर अपने विचार रखेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि बीकानेर में इस तरह का आयोजन दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है जिसमें एक मंच पर विभिन्न वर्गों के विशेषज्ञों द्वारा अपनी बात रखने विचार का काम किया जाएगा।

बुल पावर के दिनेश बिश्नोई ने बताया कि अर्थनीति-2 के इस आयोजन में बीकानेर के उद्योग जगत, शिक्षा, चिकित्सा, बैंकिंग, फाइनेंस, प्रोफेशनल, खेलकूद, एंटरप्रेन्योर, समाज सेवा से जुड़े विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे वहीं इस कार्यक्रम के मॉडरेटर नेशनल करियर काउंसलर डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली होंगे।

Author