बीकानेर,रविवार को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एक अनजान व्यक्ति के लिए एसडीपी प्लेटलेट्स की आवश्यकता होने पर बीकाणा ब्लड सेवा समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी के पास सूचना आई। उन्होंने समिति के दो रक्तमित्र भाइयों हरीश जी शर्मा और गौरव जी चौधरी को इस केस के बारे में बताया और तीनों ने अलसुबह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल पहुँचकर दोपहर में अपनी जीवनदायी प्लेटलेट्स भेंट में दी। समिति के रक्तमित्र विक्रम इछपुल्याणी की यह 20वीं प्लेटलेट्स भेंट और कुल 40वीं रक्तभेंट थी, हरीश शर्मा और गौरव चौधरी की क्रमशः दूसरी और प्रथम प्लेटलेट्स भेंट रही।
बीकाणा ब्लड सेवा समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने इस महान कार्य पर हर्ष जताते हुए समिति के पदाधिकारियों रक्तमित्रों की सराहना की और मरीज के मंगल स्वास्थ्य की कामना की। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चाण्डक के अनुसार समिति देश के हर कोने में अपने सहायक रक्तमित्र समूहों की सहायता से हर समय ब्लड एवं प्लेटलेट्स की व्यवस्था करवाती है। आप भी बीकाणा ब्लड सेवा समिति से जुड़ सकते है। आपको सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर बीकाणा ब्लड सेवा समिति नाम से समिति के खाता मिल जाएगा।