Trending Now


 

 

बीकानेर,स्थानीय धरणीधर मंदिर मुख्य मार्ग पर जनता प्याऊ से पहले बिजली के तीन पोल अचानक से गिर गए जिसमें एक पोल राह चलते स्कूटी पर के राहगीर धनेश सांखला के ऊपर गिरा जिससे वह चोटिल हो गया तथा स्कूटी भी पोल के निचे दबने से काफी नुकसान हो गया गनीमत रही की लाइन चालू थी कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि दूसरा पोल पास के ही मकान की दीवार पर गिरा और मकान की दिवार क्षतिग्रस्त हो गयी, तीसरा पोल सड़क पर गिरा जिससे मुख्य रास्ता अवरुद्ध हो गया एवं क्षेत्रवासीयों ने आक्रोशित हो कर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया एवं बिजली कम्पनी के विरुद्ध नारेबाजी आरम्भ कर दी | इस अवसर पर कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने मौके पर पहुंचे कर वहां के बाशिंदो से बात की और उनकी मांगो को बिजली कम्पनी के उच्च अधिकारीयों से दूरभाष पर वार्ता कर अवगत करवाया तथा अरुण व्यास की मध्यस्थता से हुई समझौता वार्ता में घायल धनेश सांखला को इलाज हेतु उचित मुआवजा देने, स्कूटी की रिपेयरिंग करवाने तथा महेश स्वामी के घर की क्षतिग्रस्त दीवार को मरम्मत हेतु मुआवजा देने व धरणीधर मार्ग के सभी जर्जर पोल क बदलने पर लिखित सहमति उपरांत तय राशि मौके पर ही पीड़ित पक्ष को सुपुर्द की गयी |समझौता वार्ता में बिजली कम्पनी के जेईएन  नितेश, एईएन अजित , नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी, युवा कांग्रेस नेता नवनीत आचार्य, मुकेश पंवार, रामेश्वर रांकावत, जयंत आचार्य, रविकांत वाल्मीकि, मयंक गहलोत, नरेश रामवात म, शिव बन , महेश पूरी सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहें | इस अवसर पर अरुण व्यास ने कहा की पूर्व में भी इस क्षेत्र में भारी वाहन की आवाजाही से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी लेकिन आज भी भारी वाहन पुरे दिन बेरोक टोक इस क्षेत्र से गुजरते है लेकिन प्रशसान मौन है, बिजली के पोल जर्जर है ढीले तार लटक रहे है, सीवर लाइन बार- बार जाम होने से सड़को पर गंदगी पसरती है लेकिन जन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की उदासीनता से धरणीधर क्षेत्र उपेक्षा का शिकार हो रहा है जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा |

Author