Trending Now












रतनगढ़। गांव चंपावासी में बुधवार को रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना को लेकर थाने में परस्पर मामले दर्ज हुए। पुलिस के अनुसार घायल चंपावासी निवासी 60 वर्षीय जेठाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि वह बुधवार रात चाचा मोतीराम के साथ खेत से घर लौट रहा था। आशाराम जाट के घर पास आशाराम, गंगाराम, खेमाराम, जितेंद्र, भागीरथ, राकेश जाट, जगदीश व आशाराम व गंगाराम की पत्नियों ने जान से मारने की नीयत से उन पर हमला बोल दिया। मोतीराम का बेटा राकेश छुड़ाने आया, तो आरोपियों ने उसके साथ भी लाठियों से मारपीट की। घटना में घायल मोतीराम व राकेश के सिर में चोट आने के कारण परिजन उन्हें उपचार के लिए सीकर ले गए। दूसरी ओर आशाराम (46) पुत्र सुखाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि 21 जुलाई की रात वह अपने घर में था। घर के आगे बाइक पर आए मोतीराम पुत्र बैगाराम, राकेश पुत्र मोतीराम, जेठाराम पुत्र कुंभाराम जाट निवासी चंपावासी गाली-गलौच करने लगे। मना करने पर आरोपी घर के अंदर पत्थर फैंकने लगे और कुल्हाड़ी से मारपीट की। घर की महिलाओं ने उसे छुड़ाया। उसका भाई खेमाराम व भागीरथ उसे अस्पताल लेकर, जहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया।

Author