
बीकानेर,जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन जनों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर कितारस के पास नेशनल हाईवे पर पिकअप व वैगनार गाड़ी की टक्कर में तीन जने अकाल काल के शिकार हो गये। बताया जा रहा है कि जयपुर नंबर की वैगनार श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर की ओर जा रही थी कि कितासर के पास टैगोर स्कूल के पास तरबूज से भरी पिकअप ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला व एक वर्षीय बच्चे को गंभीरावस्था में श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।