
बीकानेर,शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि जयपुर-जोधपुर बाईपास सड़क पर रिड़मलसर के पास ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक और वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर जेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह रंग पेंट करने वाले मजदूर है। हादसे के बाद खिदमतगार खादिम सोसायटी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से शवों को अस्पताल पहुंचाया।अचानक हुए इस भीषण हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने मौके पर यातायात व्यवस्था संभालते हुए मृतकों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।