
बीकानेर। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों हादसों में दो जनों की मौत हो गई। पांचू थाना में रहने वाले छैलाराम पुत्र रामकिशन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री निरमा जिसकी शादी हरदयाल पुत्र गोपालाराम नायक के साथ 8 माह पूर्व हुई जो अपनी पति के साथ ढीगसरी की रोही में टयूबैल पर कास्ती करते है वहां पर गलती से कीटनाश्क पी लिया तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लेकर जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं लूणकरणसर के नाथवाणा के चक 263 आरडी में एक युवती करंट की चपेट में आ गई। 18 वर्षीय ममता राव पुत्री गोपालराव घर के पीछे लकड़ी तोडऩे गई थी, जहां बिजली के खंभे से दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर झुलस गई। उसे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पांचू थाना क्षेत्र के कोलायत में रहने वाले अशोक पुत्र धूड़ाराम ने पुलिस को बताया कि उसका भाणजा जितेन्द्र पुत्र घेवरराम निवासी पुनासर अपनी मोटरसाइकिल से कही जा रहा था तभी अचानक मोटरसाइकिल स्लिप हो जाने से वह गिर गया। गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृग दर्ज की है।