बीकानेर..बाडमेर-जोधपुर हाइवे पर हुए दर्दनाक हादसे में बीकानेर के तीन जने बाल बाल बच गए। उसी बस में श्रीडूंगरगढ़ का एक परिवार था। जिसमें ढाई साल का एक बच्चा भी शामिल था। शुक्र है इन तीनों की न सिर्फ जान बच गई बल्कि ज्यादा गंभीर चोट भी नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के धर्मास गांव में रहने वाले पर्वत सिंह (35), उनकी पत्नी सुमन कंवर (30) और ढाई साल का बेटा हर्षित पिछले दिनों जसोल भटथ्याणी माता के दर्शन करने गए थे। इस दौरान बस की जबर्दस्त टक्कर हो गई। बारह लोग जिंदा जल गए। आग लगने के साथ ही पर्वत सिंह, सुमन कंवर और हर्षित को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इन तीनों को भी तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों सुरक्षित है। पर्वत सिंह यहां श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मालजी ज्यूस सेंटर संचालित करते हैं। उनको सामान्य चोट आई है। बताया जाता है कि कुछ झुलस गए हैं लेकिन तीनों को गंभीर चोट नहीं है। तीनों को जोधपुर के अस्पताल में रैफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजन जोधपुर के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं कस्बे में हर कोई इस परिवार को लेकर चिंतित है। पर्वत सिंह के मित्र और परिजन लगातार उसके संपर्क में है।