Trending Now




श्रीगंगानगर। जिले के केसरीसिंहपुर इलाके के कमीनपुरा रोड पर रविवार को पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो डकैती डालने की फिराक में थे। इनके दो साथी पुलिस को देखकर भागने में कामयाब हो गए जबकि तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों के पास लोहे की रॉड, प्लास, पेचकस और अन्य सामान बरामद हुआ है। इनके फरार हुए दो साथियों में से एक के पास पिस्तौल होने की जानकारी मिली है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है तथा फरार हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

 

पुलिस ने इन आरोपियों से कार भी बरामद की है। कार में पांच लोग सवार थे। इनमें से दो मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने कमीनपुरा रोड पर तेज गति से आती कार देखकर इसके आगे सरकारी गाड़ी लगवाई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान केसरीसिंपुर की धक्का बस्ती के लवली उर्फ संदीप और गुरप्रीत सिंह तथा छह एच डब्बावाली के सुखवंत सिंह उर्फ नौनी के रूप में हुई है। वहीं भागने वाले दोनों आरोपी केसरीसिंपुर की धक्का बस्ती के काली उर्फ कुलदीप सिंह उर्फ बुल्लड़ तथा गांव 11 जैड का सतपाल पुत्र धनपत है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि काली उर्फ कुलदीप सिंह के पास एक पिस्तौल है। पांच लोग डकैती डालने के लिए जाने की प्लानिंग कर रहे थे। इनके पास लोहे की रॉड, सब्बल, प्लास, पेचकस आदि बरामद हुए हैं।

Author