Trending Now




भरतपुर ,दिनेश शर्मा अधिकारी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे लल्लू शूटर गैंग के सरगना समेत तीन बदमाशों को सेवर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक देशी कट्टा, चार कारतूस तथा एक बुलेट बाइक जब्त की गई है। बुलेट बाइक पर नंबर के स्थान पर एके-47 लिखा हुआ है। भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लल्लू उर्फ राजेश उर्फ अनुज गुर्जर पुत्र नवल (23) वैधपुरा हर नगर थाना रुदावल गैंग का सरगना है। इसके साथ दो अन्य साथियों बंटी गुर्जर पुत्र यादराम (22) निवासी वैधपुरा हर नगर एवं अजीत गुर्जर पुत्र राधेश्याम (22) निवासी गुर्जर खेड़ली थाना हेलेना को गिरफ्तार किया गया है। लल्लू शूटर गैंग के सदस्य अवैध हथियार लेकर घूमते हुए संगीन अपराध मारपीट, फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली की थाना सेवर क्षेत्र के बगधारी बेड़िया बस्ती की तरफ बुलेट साइकिल पर सवार बदमाश किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मीणा व सीओ ग्रामीण के सुपरविजन एवँ थानाधिकारी अरुण चौधरी के नेतृत्व में थाना सेवर से विशेष टीम गठित की गई। सूचना पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा नेशनल हाईवे 21 वुमनपुरा पुलिया के नीचे धर्मपुरा अंडरपास के पास से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों की तलाशी ली तो उनके पास एक देशी कट्टा व चार कारतूस मिले। बदमाशों के पास मिली बुलेट बाइक पर नंबर के स्थान पर एके-47 लिखवाया हुआ था। पूछताछ में थाना वैर इलाके में हनुमान क्रेशर के पास 31 जनवरी की रात ट्रैक्टर ड्राइवर से मारपीट कर ट्रैक्टर ट्रॉली लूट की घटना का भी खुलासा हुआ। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी कई संगीन वारदातों के खुलने की संभावना है।

Author