
बीकानेर, कालू में 3 किलोमीटर लंबा अटल पथ स्वीकृत करने पर खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है। गोदारा ने बताया कि साढ़े चार करोड रुपए की लागत से बनने वाला यह अटल पथ जगदंबा प्रवेश द्वार से पुरानी एसबीआई बैंक होते हुए श्रीडूंगरगढ़ सड़क तक एवं पुरानी एसबीआई से सेन समाज मंदिर एवं पाडिया होटल कुआं से पारीक बास की ओर पारीक धर्मशाला से जगदीश पारीक की चक्की और पुराना हॉस्पिटल से भादू कुआं होते हुए ठाकुर जी मंदिर से नेमाराम पब्लिक स्कूल वाया तेरापंथ भवन से भैरूंजी की मंदिर से पानी की टंकी तक बनेगा। उन्होंने बताया कि यह अटल पथ बनने से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी तथा उनके समय, ऊर्जा एवं धन की बचत होगी।