Trending Now


 

 

बीकानेर,बीकानेर के कोडमदेसर नहर में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गई।मरने वालो में 15 वर्षीय करण व लक्की और उनका दोस्त राम व्यास शामिल है। तीनो कोडमदेसर भैरव मंदिर में दर्शन करने गए थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है। एएसपी ग्रामीण कैलाश सांधू ने बताया कि गजनेर थाना क्षेत्र में कोडमदेसर नहर के किनारे एक बाइक और कुछ जूते चपल देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी की शायद कोई नहर में डूब गया है जिस पर गजनेर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों और गोताखोरों की सहायता से नहर में सर्च किया। जिसमे तीन बच्चो के शव नहर से बहार निकलवाकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मरने वाले तीनो बीकानेर शहर के रहने वाले थे जो कोडमदेसर भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद नहर में नहाने के लिए उतरे थे लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने से डूब गए। बताया जा रहा है की मृतक करण व लक्की एक ही स्कूल में पढ़ते है जो अपने दोस्त राम व्यास के साथ बाइक पर कोडमदेसर भैरव मंदिर में दर्शन और पिकनिक मनाने गए थे लेकिन वो हादसे के शिकार हो गए। फ़िलहाल गजनेर थाना पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है।

 

Author