Trending Now




बीकानेर। आज स्थानीय लक्ष्मी हेरिटेज मे सेवादल के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई ।बैठक अध्यक्ष शिव शंकर हर्ष एवं वरिष्ठ नेता नरसिंह दास व्यास के सानिध्य मैं आयोजित हुई ।बैठक में निर्णय लिया गया की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त 2021 से पूर्व तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजीव गांधी द्वारा राष्ट्रीय हित में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है इसमें सेवादल के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस आयोजन को सफल बनाएं ।वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी ने ही सर्वप्रथम युवाओं की भागीदारी राष्ट्रीय हित में बढ़ाने के लिए 18 वर्ष के युवा मतदाताओं को मत देने का अधिकार दीया एवं राजीव गांधी ही भारत में दूरसंचार व कंप्यूटर क्रांति के जनक थे। यह उन्हीं का सपना था जो कि आज हर घर में वह हर कार्यालय में कंप्यूटर का उपयोग लिया जा रहा है ।साथ ही राजीव गांधी ने हीं पंचायत राज का सपना देखा एवं पंचायतों को अधिक से अधिक अधिकार दिए जिससे ग्रामीण विकास का सपना साकार हो सका । तीन दिवसीय कार्यक्रम में सेवादल उनके राष्ट्र के प्रति महान योगदान को जन जन तक पहुंचाएगी ।कार्यक्रम 16, 17 एवं 18 अगस्त को आयोजित होंगे । तत्पश्चात 19 मई को सेवा दल के कार्यकर्ता अध्यक्ष शिवशंकर हर्ष के सानिध्य में दिल्ली जाएंगे । 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती पर मार्च पास्ट में हिस्सा लेंगे। बैठक में तेजकरण हर्ष,वासुदेव गहलोत ,सावरा राठौड़ ,विनीत, मुकेश, सुमित ,गौतम, संजय गिला, नजाकत अली, नवाब अली खान, एजाज पठान, राजकुमारी व्यास, राजेश दुजारी ,खेमराज तेली ,देवेंद्र चौहान, जाकिर पठान समेत कई युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया एवं अपना समर्पण देने का वचन दिया।

Author