Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय -2 में “सुनहरी कलम”(उस्ता कला क्राफ्ट )का प्राचार्य विनोद भारतीय द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस कार्यशाला में 45 बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम कला के प्रति जागरूकता और बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
कार्यशाला सिटीजन स्कील कोनस्टिट्यूशशनल वेल्यू एंड नॉलेज ऑफ़ इण्डिया के तहत किया जा रहा है।

कार्यशाला के सहायक डॉ प्रेरणा सनाढयने बताया की
उच्च कोटि के हस्तशिल्पी और कला के पारखी के नाम जाने वाले गोल्डन आर्टिस्ट राम कुमार भादाणी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलाकार इस संस्थान के बच्चों में न केवल कला के मूल तत्वों को सीखा रहे है बल्कि अपनी कल्पना शक्ति से बच्चों की रचनात्मकता को भी विकसित कर पा रहे है।

भादाणी ने आयोजित कार्यशाला मे बीकानेर की उस्ता कला क्राफ्ट की बारीकीयों से रुबरु करवाते हुवे डिजाइन संयोजन के बारे जानकारी दी। ओर बच्चों को आर्ट के मोटीवेट करते हुवे आयोजन से निश्चित रूप से बच्चों में कला के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे अपनी प्रतिभा को नए आयाम ड़े पायेगे।

कार्यशाला मे उपस्थित गणमान्य अथितियों को धन्यवाद देते हुवे। लक्ष्मी चौधरी ने कहा की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में उस्ता कला के प्रति रुचि जगाना और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। भादाणी जैसे अनुभवी कलाकार के मार्गदर्शन में बच्चे अपनी कला को निखारने का अवसर प्राप्त करेंगे।

Author