Trending Now




बीकानेर, विच़़़क्षण ज्योति, प्रवर्तिनी,साध्वीश्री चन्द्र प्रभा की 9 वीं पुण्यतिथि पर शनिवार से रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में तीन दिवसीय कार्यक्रम 25 से 27 फरवरी तक (शनिवार से सोमवार ) तक साध्वीश्री चंदन बाला आदि ठाणा 5 के सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि शनिवार को सुबह नौ बजे सामूहिक स्नात्र पूजा महोत्सव होगा। रविवार फाल्गुन सुदी सप्तमी को सुबह नौ बजे राज राजेश्वरी मां पद्यमावती पूजा-आराधना व स्वधर्मी वात्सल्य का आयोजन होगा। पूजन व स्वधर्मी वात्सल्य के लाभार्थी कोलकाता के सुश्रावक शशि भाई, सुश्राविका मंजू, गोलू, ईसा बदलिया परिवार होगा। फाल्गुन अष्टमी सोमवार को सुबह नौ बजे गुणनुवाद सभा एवं सामूहिक सामयिक, दोपहर को एक बजे दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा होगी। इसके अलावा सामूहिक आयबिल की तपस्या करवाई जाएगी। पूजा के लाभार्थी माणक चंद, केसरदेवी, ओम प्रकाश,जिनेन्द्र, ननुसा आदि सुराणा परिवार है। सामयिक प्रभावना का लाभ नागौर के हुलासमल, शायर देवी, गौतम चंद, जितेन्द्र कुमार कोठारी, श्रीमती किरण देवी, लक्ष्मीचंद, उत्तम चंद, अनीता बोथरा परिवार ने लिया है।

Author