Trending Now












बीकानेर। खादी मंदिर बीकानेर एवं कंचन सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर में तीन दिवसीय नि:शुल्क कमर दर्द, घुटना दर्द निवारण प्राकृतिक चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पोस्टर का विमोचन आज खादी मन्दिर में खादी ग्राम उद्योग प्रतिष्ठान मंत्री बलवंत सिंह रावत, विनोबा खादी सेवा संस्थान मंत्री झंवरलाल पन्नू, खादी ग्रामोद्योग संभाग अधिकारी शिशुपाल सिंह, खादी मंदिर के सहायक मंत्री गिरधारी राम कुकणा, नोखा ग्रामोद्योग के राजेंद्र नेगी, खादी ग्रामोद्योग प्रतिष्ठान केसियर उदाराम जाम, बेचन राम, गोविंद राम परिहार, आदि ने किया।
इस मौके पर कंचन सेवा संस्थान के व्यवस्था प्रभारी ने ………. बताया की यह तीन दिवसीय प्रकृतिक चिकित्सा सेवा शिविर 29 से 1 मई 2022 प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक रानी बाज़ार औद्योगिक क्षेत्र रोड नं 5 पर स्थित खादी मन्दिर में आयोजित होगा। खादी मंत्री बलवंत सिंह रावत ने बताया की जिले की समस्त खादी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी एवं कतिन बुनकर इस शिविर का नि:शुल्क लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर
खादी संभाग अधिकार शिशुपाल सिंह ने खादी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों एवं कतिन बुनकरों से इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा पहुंचकर प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ लेने की अपील की। इस दौरान खादी मंदिर के सहायक मंत्री गिरधारी राम कुकणा एवं भीनासर खादी ग्रामोदय संस्थान के मंत्री झंवरलाल पन्नू ने खादी के कर्मचारियों एवं कतिन बुनकरों के लिए आयोजित इस शिविर की सराहना की ओर कहा की इस शिविर में खादी के कर्मचारियों एवं कतिन बुनकरों को पुराने जोड़ों का दर्द, कमर दर्द घुटना तकलीफ से राहत मिल सकेगी।

Author