Trending Now


बीकानेर,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बीकानेर द्वारा राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर द्वारा निर्देशित एवं प्रस्तावित कैलेण्डर वर्ष 2025-26 के अनुसार डब्ल्यूई प्रभाग द्वारा तीन दिवसीय करियर मार्गदर्शन आधारित क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण 24 जुलाई से 26 तक डाईट बीकानेर के सेमीनार सभागार में सुबह 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्जवलित एवं माला पहनाकर प्रशिक्षण प्रभारी द्वारका प्रसाद सुथार, प्रशिक्षक सीताराम,मोहर सिंह सलावद सहित संभागीययों द्वारा की गई। करियर मार्गदर्शन प्रशिक्षण में समस्त संभागियो ने एक दुसरे साथी की जानकारी जुटाकर स्वयं का परिचय न देकर दूसरे साथी का संक्षिप्त परिचय प्रदान किया । यह तकनीक करियर में ग्रुप चर्चा में अत्यन्त लाभदायक है। अगले सत्र में प्रशिक्षक सीताराम ने केस स्टडी उपलब्ध करवाकर किसी विद्यार्थी में विशेष रुचि का कैसे पता लगाया जाएं कि जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण प्रभारी द्वारका प्रसाद सुथार ने वर्तमान युग में विद्यार्थियों को अपना करियर किस किस क्षेत्र में बनाना चाहिए कि जानकारी दी। संभागी मोहर सिंह सलावद ने कहा कि कार्यशालाएँ अपनी रुचियों,कौशल और मूल्यों को समझने में मदद करती हैं, जिससे आपको सही कैरियर मार्ग चुनने में सहायता मिलती है जिसमें आपको बायोडाटा लिखने, साक्षात्कार देने और नेटवर्किंग करने के लिए आवश्यक कौशल सिखाती हैं साथ ही कार्यशालाओं में भाग लेने से आप आत्मविश्वास हासिल करते हैं और अपने कैरियर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं। प्रशिक्षण के दूसरे दिन संभागी तेजराज सिंह ने विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में करियर बनाने की विस्तृत चर्चा की। तृतीय दिवस संभागी पूनम चंद ने सौलर के क्षेत्र में तथा सतपाल लेघा ने सेना बेंकिग आदि क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की । प्रशिक्षण में 38 स्कूलों के संभागीयों ने भाग किया। इस अवसर पर प्रभारी किरण शेखावत,द्वारका प्रसाद सुथार, प्रशिक्षक सीताराम,राजेंद्र भाभू,राजेंद्र बिश्नोई, मोहम्मद मूसा,मोहर सिंह सलावद आदि उपस्थित रहें।

Author