
बीकानेर,आज बीकानेर के सरह कुंजियाँ के चक 493 RDL में 11000 केवी बिजली के तारों की चपेट में आने से तीन गोवंश की मौत हो गई घटना के पश्चात कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास कुकणा ने मौके पर पहुँचकर बिजली विभाग के संबंधित अधिकारों को सूचना दी जिसके पश्चात बिजली विभाग व पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुँचे। रामनिवास कुकण ने कहा की गत काफी समय से बिजली के खंभों के बीच में दूरी अधिक होने के कारण 11000 केवी के तार ज़मीन को छू रहे थे जिसकी सूचना कई बार चक में रह रहे लोगों द्वारा बिजली विभाग को दी गई लेकिन बिजली विभाग ने कोई सुध नहीं ली जिसके कारण आज तीन बेज़ुबान पशुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी हादसे के बाद मृत गौवंश का अंतिम संस्कार करने से मना करने के बाद घटना स्थल पर बिजली विभाग द्वारा 3 नए बिजली के पोल लाए गए तथा झूल रहे बिजली के तारों को सही किया गया पूरे सरह कुंजिया में झूल रहे बिजली के तारों को सही करने आश्वासन के बाद मृत गौवंश का अंतिम संस्कार किया गया रामनिवास कुकणा कहा कि गाय का नाम लेकर सत्ता में आने वाली पार्टी की सरकार में बिजली विभाग की लापरवाही से प्रतिदिन गौवंश की मृत्यु हो रही है तथा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अनेकों जगहों पर झूल रहे बिजली के तारों की चपेट में आने से बीकानेर में कई लोगों की भी मृत्यु हो चुकी है लेकिन घटना होने के बाद प्रशासन की नींद खुलती है,इसलिए हमारी माँग है कि बीकानेर जिले में झूल रहे बिजली के तारों को समय रहते दूरस्त किया जाए जिससे आने वाले समय में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। इस अवसर पर चक के अनेकों लोग भी उपस्तिथ रहे।