Trending Now












बीकानेर,जयपुर रोड़ पर रेडियों स्टेशन के पास आर टेक ग्रुप के कैपिटल हाईस्ट्रीट मॉल की दुकानों की सौदेबाजी में धोखाधड़ी के दो अलग -अलग मुकदमें यहां कोटगेट और व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज हुई है। दोनों ही मामलों में दुकान के खरीददरों ने ग्रुप के प्रतिनिधियों और ऐजेंटों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये है। इसे लेकर सदर थाने में दर्ज मामले में रामपुरा बस्ती निवासी मेराज बानों पत्नि मुश्ताक खां ने आरोप लगाया है कि मैंने कैपिटल हाईस्ट्रीट कॉम्पलेक्स में दुकान पेटे 2.80 लाख रूपये दिये थे,लेकिन रसीद 80 हजार रुपए की ही दी। इस मामले में मेराज बानों ने आर-टेक कैपिटल हाई स्ट्रीट बीकानेर के प्रबंधक राजेश कुमार यादव,मॉल प्रबंधक दुर्गेश पुत्र लालचंद शर्मा व कमला कॉलोनी निवासी ज्योति अनेजा पुत्री प्रदीप अनेजा पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने झूठी प्रवंचना करके विश्वास में लेकर दुकान की एवज में कूटरचित षड्यंत्रपूर्वक तरीके से दो लाख रुपए हड़प लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं उस्तो का मौहल्ला निवासी मोहम्मद जहीर उस्ता ने आर टेक ग्रुप के कैपिटल हाईस्ट्रीट मॉल में दुकान की सौदेबाजी को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि एम/एस आर टेक कैपिटल हाई स्ट्रीट के लोगों ने दुकान बनाने की एवज में एक लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने उसे दुकान बनाकर भी नहीं दी और रुपए ले लिए। अब रुपए वापस देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के कलेक्शन बॉय सूरज पंडित, सेल्स एक्यूटिव विशाल शर्मा और अधिकृत प्रतिनिधि गौरव शर्मा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । इससे पहले रामपुरा बस्ती निवासी इदरीश अहमद ने भी कैपिटल हाईस्ट्रीट में दुकान की सौदेबाजी को लेकर दो लाख रूपये हड़पने का आरोप लगाते हुए व्यास कॉलोनी थाने में केस दर्ज करवाया था।

Author