










बीकानेर, रेलवे स्टेशन के पास हनुमान जी मंदिर के पास पटरी पार करते वक्त बीकानेर की और से आ रही ट्रेन से तीन ऊँठो की कटने से मौत हो गयी ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इसी जगह गाये व और भी पशु आए दिन कटते रहते है कारण है गांव के पास रेल पटरियों होने से हजारो बीघा गोचर भूमि भी पास है इस और पशुओ के जाने का कोई रास्ता नही है गांव की गाय रोज पटरियों पार करती है और रेल के चपेट में आ जाती है।गांव के सरपंच सहित जनप्रतिनिधि को कई बार रेलवे व प्रशासन को ज्ञापन से अवगत करवाया लेकिन 4 साल में भी समाधान नही हो पाया है।
