









बीकानेर,हनीट्रैप से आहत होकर शिक्षक हीरालाल मेघवाल के सुसाइड प्रकरण में छतरगढ़ थाना पुलिस ने दो युवतियों और एक युवक समेत तीन जनों को गिरफ्त में ले लिया है। एसएचओं छत्तरगढ़ हंसराज लूणा ने बताया कि मृतक हीरालाल मेघवाल के आत्महत्या प्रकरण में जांच के दौरान मौके पर मिली डायरी में लिखे सुसाइड नोट के आधार पर घटना में नामजद आरोपियों में शामिल मालमसिंह पुत्र जीवराजसिंह राजपूत निवासी वार्ड नंबर दो मेघवालों का मोहल्ला अर्जुनसर,श्रीमती सुखप्रित कौर उर्फ मन पत्नि जसवीरसिंह निवासी कैर चक पुलिस थाना लालगढ़ जाटान हाल उदाराम चौक श्री गंगानगर तथा चरणजीत कौर उर्फ चन्नु पत्नि दिबागसिंह निवासी हिन्दुमलकोट को गिरफ्त में ले लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी मालमसिंह को शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। थानाधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया है। एसएचओं ने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ में प्रकरण से जुड़े कई राज खुल सकेंगे। जानकारी में रहे कि इस मामले में मृतक के पुत्र अभिषेक कुमार निवासी घड़साना मंडी की ओर से मालमसिंह सहित दो महिलाओं और एक अन्य पुरूष के विरूद्ध तीन अगस्त को एफआईआर दर्ज करवाई गई है। आरोपियों को गिरफ्त में लेने वाली पुलिस टीम में एसएचओं छत्तरगढ़ हंसराज लूणा,हैड कांस्टेबल सुनिल कुमार हैड ,महिला कांस्टेबल भानुप्रता, पारस कुमार,नरेन्द्र कुमार और श्रीमती किरणजीत शामिल थी।
