Trending Now




बीकानेर,विवेकानंद लाइब्रेरी सिनेमैजिक हॉल के सामने रीको रोड नंबर 5 रानी बाजार बीकानेर आज संघर्ष के रास्ते सफलता हासिल करने वाले युवाओं के प्रेरणा स्रोत तीन प्रशासनिक अधिकारी पधारे श्री श्याम सुंदर गोदारा आर ए एस एसडीएम चित्तौड़गढ़ अशोक कुमारजी विश्नोई एसआरएस एसडीएम बीकानेर इंजीनियर महेंद्र जीभादू प्रोफ़ेसर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर इस मौके पर विवेकानंद लाइब्रेरी के स्टूडेंट को मोटिवेशन टिप्स देते हुए एसडीएम चित्तौड़गढ़ ने बताया कि संघर्ष जितना जितना कठिन होगा सफलता उतनी ही बड़ी मिलेगी उन्होंने बताया कि ऐसी आधुनिक लाइब्रेरी मैं पढ़ने का मुझे जीवन में हमेशा मलाल रहेगा आप युवा बहुत भाग्यशाली है कि आपको ऐसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बीकानेर से जैसे शहर में लाइब्रेरी के माध्यम से पढ़ने का मौका मिल रहा है इस मौके पर एसडीएम बीकानेर अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि आप हर रोज जो लाइब्रेरी से पढ़कर जाते हैं उसका एसेसमेंट जरूर करें की पता लगे कि आज आपने कितने घंटे में क्या पाया या अपना समय चिंतन में गवा दिया अगर हर रोज की गई पढ़ाई का असेसमेंट करोगी तो जरूर आपको जादुई की प्रभाव देखने को मिलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर महेंद्र भादू ने बताया कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है आपका उठना बैठना और बॉडी लैंग्वेज आपकी सफलता का राज बता देती है इस अवसर पर विवेकानंद लाइब्रेरी के मालिक शिवराज विश्नोई ने सभी अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया छात्र-छात्राओं ने भी अधिकारी वर्ग से सफलता के टिप्स वह पढ़ने के तरीकों की बारीकी से जानकारी ली विवेकानंद लाइब्रेरी समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रोफेशनल मोटीवेटर शिक्षाविदों से तैयारी संबंधी फ्री चर्चाओं का आयोजन नियमित रूप से करते रहेंगे।।

Author