बीकानेर, पुलिस अधीक्षक महोदय भरतपुर के निर्देशानुसार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त ग्रामीण भरतपुर बृजेश ज्याति उपाध्याय आईपीएस के सुपरविजन में मारपीट व फायरिंग के तीन आरोपीयान को किया गिरफतार गया।
घटना का विवरण
बीकानेर,दिनांक 28.11.2021 को जरिये पीसीआर सूचना प्राप्त हुई कि तीन लडके मारपीट व फायरिंग करके गये है। उक्त सूचना पर चौकी रारह प्रभारी श्री ओमप्रकाश सउनि व चौकी गुनसारा प्रभारी श्री जीतेन्द्र सिंह हैड कानि 435 पुलिस थाना उद्योग नगर भरतपुर व श्री हरिओम सउनि पुलिस थाना उद्योग नगर भरतपुर को पृथक-पृथक टीम गठीन कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भतरपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्ताधिकारी वृत ग्रामीण भरतपुर के सुपरविजन मे नाका बंदी एवं तलाश हेतु इलाका थाना रवाना किया गया।
1. ओमप्रकाश सउनि मय जाप्ता कानि० जगदीश नं0 648, कानि० दलेलसिंह नं 662 मय असलाह के प्राप्त सूचना धौरमुई ऑयल डिपो के सामने तीन व्यक्ति फायरिंग करके एक लाल रंग की अल्टो कार जो डीएल नम्बर से भागे है पर नाकाबंदी प्रारम्भ की गई। दौराने नाकाबंदी समय 7.10 पीएम पर एक लाल रंग की अल्टो गाडी भरतपुर की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे रोका जिसके नं डीएल 9 सीएन 2594 थे जिसका चालक घवराया हुआ सा प्रतीत हुआ जिससे कार अल्टो के कागजात मांगे तो अपने पास कोई कागजात होना नही बताया। जिसके नाम पतापूछा तो चालक ने अपना नाम गोपाल उर्फ गोपाली पुत्र अर्जुनसिह जाति जाट उम्र 26 साल निवासी भगवान गढी श्यामगढी पुलिस थाना इगलास जिला अलिगढ उ०प्र० होना बताया जिसे नीचे उतार कर चैक किया तो चालक के पहने पेंट की बॉयी ऑट में एक देशी कट्टा 315 बोर व पेंट की दाहिनी जेब में दो जिंदा कारतूस 315 वोर मिले एवं कार अल्टो की तलाशी ली गई तों तीन खाली कारतूस 315 बोर डैक्स बोर्ड मे पड़े हुए मिले। जिनके बारे में पूछने पर बताया कि मैने व मेरे 2 साथीयो ने धौरमई ऑइल डिपो के सामने फायरिंग की वही खाली कारतूस है मेरे साथ वाले दोनो व्यक्ति अपने अपने साधन से भाग गये में भी अपनी गाड़ी से अपने गांव भागकर जा रहा था। आदि पर मुकदमा नम्बर 333 / 21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे कायम किया गया।
2. हरिओम सउनि मय जाप्ता कानि श्याम सिंह 608 व कानि रवीन्द्र सिंह 1974 मय असलाह मय जीप सरकारी चालक हिमाचल 454 के सांकेतिक स्थान धौरमई एचपीसीएल ऑइल डिपो के सामने मैन रोड के किनारे मथुरा रोड भरतपुर पर पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति सफेद रंग की अर्टिका कार जिसका नं आरजे 14 टीई 4628 था, के वगल मे खड़ा हुआ नजर आया जो घवराया हुआ सा लग रहा था जिससे कार के बारे में पूछा तो उसने स्वयं की होना बताया जिसके कागजात मांगे तो अपने पास कोई कागजात होना नही बताया। जिससे नाम पतापूछा तो चालक ने अपना नाम हेमराज उर्फ भोला पुत्र बृजेन्द्र सिह जाति जाटव उम्र 34 साल निवासी सहनावली थाना उद्योग नगर, भरतपुर का होना बताया जिसे चैक किया तो हेमराज उर्फ भोला के पहने हुये पेंट की दायी तरफ आंट में एक अवैध देशी कट्टा व पेंट की बायी जेब में 1 जिंदा कारतूस व दाहिनी पेन्ट की जेब मे एक वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन जिसका मॉडल नं वी 2029 जिसमे जिओ कम्पनी की सिम नं 9079714607 डली हुयी है मिली एवं पास में खड़ी सफेद अर्टिका कार के बारे में पूछा गया तो स्वमं की होना बताया जिसे चैक किया तो उसके डैस्क वोर्ड मे 2 खाली कारतुस एवं 1 जिन्दा कारतूस मिस हुआ कारतूस मिला जिनके बारे में पूछने पर बताया कि मैने व मेरे 2 साथीयो ने अभी अभी धौरमई ऑइल डिपो के सामने फायरिंग की थी उसके बाद मेरे साथ वाले दोनो व्यक्ति अपने अपने साधन से भाग गये मे भी अपनी कार से भागकर जाना चाह रहा था। आदि पर मुकदमा नम्बर 334 / 21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में कायम किया गया ।
3. जीतेन्द्र सिंह हैड कानि 435 कानि० दिनेष कुमार 839 कानि0 प्रदीप 2044 के मय असलाह के प्राप्त सूचना धौरमुई ऑयल डिपो के सामने तीन व्यक्ति फायरिंग करके एक लाल रंग की अल्टो कार जो डीएल नम्बर से भागे है पर नाकाबंदी प्रारम्भ की गई। दौराने नाकेबंदी समय 7.30 पीएम पर एक काले व लाल रंग की मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स भरतपुर की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे ट्रॉर्च दिखाकर रोका जिसके नं आरजे 05 जीएस 4306 थे जिसका चालक घवराया हुआ सा प्रतीत हुआ जिससे मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो अपने पास कोई कागजात होना नहीं बताया। जिसके नाम पते पूछे तो चालक ने अपना नाम कन्हैया उर्फ कान्हा पुत्र बहादुर सिह जाति जाट उम्र 27 साल निवासी चार थौक जघीना का होना बताया जिसे चौक किया तो चालक के पहने पेंट की दायी तरफ आंट में एक अवैध देशी कटटा व पेंट की वायी जेब में 1 जिंदा कारतूस मिला एवं पेन्ट के दाहिने जेव में 2 खाली कारतूस मिले जिनके बारे में पूछने पर बताया कि मेने व मेरे 2 साथीयो ने धौरमई ऑइल डिपो के सामने फायरिंग की थी ये उसी के खाली कारतूस हैं मेरे साथ वाले दोनो व्यक्ति अपने अपने साधनो से भाग गये मैं भी अपनी मोटरसाइकिल से अपनी रिस्तेदारी मे सौख की ओर भागकर जा रहा था। आदि पर मुकदमा नम्बर 335 / 21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में कायम किया गया।
बरामदगी गिरफतार तीनो मुलजिमान के कब्जे से 03 देशी कट्टा 315 बोर, 05 जिंदा राउण्ड 315 बोर, 07 खाली केस 315 बोर, एक अल्टो गाडी रजि० नं० डीएल 9 सीएन 2594, एक अर्टिका कार रजि० नं० आरजे 14 टीई 4628, एक वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन जिसका मॉडल नं वी2029 सिम नं 9079714607 व एक मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्स रजि० नं० आरजे 05 जीएस 4306 बरामद की गई।
टीम गठन
→ ओमप्रकाश सउनि कानि० जगदीश नं० 648, कानि० दलेलसिंह नं 662 → हरिओम सउनि कानि श्री श्याम सिंह 608, कानि श्री रवीन्द्र सिंह 1974 व जीप सरकारी चालक हिमाचल 454
> जीतेन्द्र सिंह हैड कानि 435, कानि० दिनेश कुमार 839 कानि० प्रदीप 2044
गिरफ्तार अभियुक्त
→ गोपाल उर्फ गोपाली पुत्र अर्जुनसिह जाति जाट उम्र 26 साल निवासी भगवान गढी श्यामगढी पुलिस थाना इगलास जिला अलिगढ उ०प्र० → हेमराज उर्फ भोला पुत्र बृजेन्द्र सिह जाति जाटव उम्र 34 साल निवासी सहनावली पुलिस थाना उद्योग नगर, भरतपुर (राजस्थान)
→ कन्हैया उर्फ कान्हा पुत्र बहादुर सिह जाति जाट उम्र 27 साल निवासी चार थोक जघीना पुलिस थाना उद्योग नगर, भरतपुर (राजस्थान)