मुंबई: मुंबई पुलिस के एक दल ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास का दौरा किया और परिसर के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रविवार को सुबह की सैर के बाद सलीम खान बांद्रा बैंडस्टैंड में बेंच पर बैठे थे. उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें एक पत्र दिया जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है. बाद में सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 506-दो (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. सोमवार को मुंबई अपराध शाखा के पांच अधिकारी स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ बांद्रा इलाके के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के आवास पर गए और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की. एक अधिकारी ने बताया कि वे अभिनेता के घर पर करीब एक घंटा रूके और फिर चले गए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उस स्थान का भी दौरा किया जहां सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिला था. अधिकारी ने बताया कि पत्र का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस इलाके में लगे विभिन्न सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है ताकि उस व्यक्ति की पहचान की जा सके जिसने वहां बेंच पर धमकी भरा पत्र छोड़ा था. मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने सोमवार को कहा कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा प्राप्त धमकी भरे पत्र को “गंभीरता से” लिया है, और मामले के जांच के लिए सभी कोणों पर विचार किया जाएगा. पत्रकारों से बात करते हुए पांडे ने कहा कि चूंकि मामला गंभीर है, इसलिए हमने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है. हमारे अधिकारी मामले की सक्रियता से जांच कर रहे हैं. अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा “यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या पत्र फर्जी है और साथ ही हम लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (शामिल होने) के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते हैं, लेकिन पत्र में जो कुछ लिखा हुआ है उसे हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं और जांच कर रहे हैं.
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक