बीकानेर,विश्व शांति की मंगलकामना के उद्देश्य से जैन दर्शन ने शांति और अहिंसा का संदेश दिया और आज जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) द्वारा मैराथन के माध्यम से जियो और जीने दो का संदेश देकर प्रेरणादायी कार्य किया गया है। यह उद्गार केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार सुबह करीब 7:30 बजे गांधी पार्क में जीतो द्वारा आयोजित मैराथन में हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। अर्जुनराम मेघवाल ने जीतो की मैराथन को जैन पताका दिखाई व स्वयं दौड़ लगाकर तथा विधायक जेठानन्द व्यास, विधायक ताराचंद सारस्वत ने सफेद गुब्बारे उड़ाकर मैराथन का आगाज किया। जीतो के बीकानेर चैप्टर चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि विश्व शांति की मंगल कामना के संदेश के साथ हजारों लोगों ने गांधी पार्क से हल्दीराम प्याऊ तक उत्साहपूर्वक दौड़ लगाई। जीतो यूथ विंग के सचिव प्रशांत नौलखा ने बताया कि अतिथियों का स्वागत पुनेश मुशरफ, विपुल कोठारी, मयंक सिपानी, विशाल गोलछा द्वारा किया गया। जीतो की इस मैराथन में सर्वसमाज शामिल रहा तथा 3 किमी व 5 किमी के अंतर्गत दौड़ लगाई गई। मैराथन से कुछ समय पहले इंडोरेंस फिटनेस द्वारा वर्मिंग अप किया गया। कार्यक्रम का संचालन किशोरसिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया। भारत सहित 2२ देशों में एवं 80 शहरों में जीतो द्वारा मैराथन आयोजित की गई। महिला विंग चैयरपर्सन रेणू गुजरानी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। महिला विंग से ममता रांका, मंजू नौलखा, शांता भूरा, प्रीति डागा, सोनम सुराना, नंदनी छल्लाणी, शारदा धारीवाल, विनिता सेठिया की सहभागिता रही। कार्यक्रम में डॉ. माणक गुजरानी, आयकर अधिकारी प्रमोद देवड़ा, एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, आईडीबीआई से गौरव अग्रवाल, युधिष्ठरसिंह भाटी, ओम राजपुरोहित, मेघराज बोथरा, बसंत डागा, पवन महनोत, मुदित बोथरा, सीए जसवंत बैद, मुनित बोथरा, महेश प्रजापत, फूसराज छल्लाणी, सौरभ मालू, पारस डागा, सत्येन्द्र बैद, विश्वास सुराना, शंभु गहलोत, तेजाराम राव, राजेन्द्र व्यास, शक्तिसिंह राठौड़, नरेन्द्र चंचल, शंकरसिंह राजपुरोहित, विनोद मोदी, रामकुमार व्यास, महेन्द्र सुगन, सुनील मिढ्ढा, मोहित गाबा, गोपालराम कुकणा, मुकुल अरोड़ा, कपिल राजवंशी, चंद्रशेखर व्यास, रामधन डागा, राधेश्याम राठी, राकेश चलाना आदि की उपस्थिति रही।
*रामस्वरूप जाट व पंकज चौधरी प्रथम स्थान पर रहे*
इवेंट कन्वीनियर अमित डागा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रायोजक बीकाजी ग्रुप रहे तथा इन्कमटैक्स डिपार्टमेंट बीकानेर, सीए इंस्टीट्यूट, आईडीबीआई बैंक, एसपी मेडिकल कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्नेपशॉट पिक्चराइजेशन फोटोग्राफी, लव सरप्राइज सहयोगी रहे। अमित डागा ने बताया कि 5 किमी मैराथन में प्रथम रामस्वरूप जाट, द्वितीय ओमप्रकाश जाट तथा तृतीय स्थान पर चंद्रभान मेघवाल रहे। इसी तरह 3 किमी में प्रथम पंकज चौधरी, द्वितीय रामचंद्र चौधरी, तथा दिनेश जाट तृतीय स्थान पर विजेता रहे। निर्णायक मंडल में देवकिशन गहलोत, चंद्रप्रकाश सेवग, भागीरथ वर्मा, नरेन्द्र गहलोत, पुनीत सूद शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट, बिब, मेडल और फूड पैकेट्स प्रदान किए गए। बीकाजी ग्रुप के दीपक अग्रवाल ने शुभकामना संदेश प्रेषित किया।