Trending Now




बीकानेर,प्रशासन जिस लिलीपौंड को पर्यटन स्थल बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहा है उसी लिलीपौंड में रख-रखाव के अभाव में हजारों की तादाद में मछलियां मर गई है। जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल चुकी है। इस दुर्गंध के कारण लिलीपौंड में जाना तो दूर की बात, खड़ा भी नहीं रहा जाए। दरअसल, हाल ही में जिला प्रशासन की ओर से लिलीपौंड को पर्यटन स्थल बनाने के प्रयास किये जा रहे है। जिसके सौंदर्यकरण के लिए निजी फर्म को टेंडर भी किया गया। वर्तमान में यहां काम चल रहा है, इस बीच हजारों की तादाद में मछलियां मर गई जो कि गंभीर विषय है। इस संबंध में जब वहां के ठेकेदार से बात करनी चाही, लेकिन ठेकेदार ने बात करने से मना कर दिया।

Author